जालंधर 26 मार्च 2025 : रीजनल ट्रांसपोर्ट कार्यालय के अधीन चल रहे ऑटोमेटेड ड्राइविंग टैस्ट सैंटर, नजदीक बस स्टैंड में ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक का सर्वर खराब रहने के कारण बड़ी तादाद में आवेदकों के टैस्ट नहीं हो सके। हालांकि सेंटर में लर्निंग लाइसैंस, लाइसैंस रिन्यूअल, इंटरनैशनल लाईसैंस सहित अन्य कामकाज जारी रहा, परंतु इस संबंधी सर्वर के भी स्लो रहने के कारण सैंटर में आज दिन भर आवेदकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सैंटर के भीतर व बाहर लोगों का भारी जमावड़ा लगा रहा और लोग ऑनलाइन व्यवस्था को कोसते नजर आए। उनका कहना था कि पहले तो ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट लेकर उन्हें मिली तारीख पर ही सैंटर में आना पड़ता है और आगे कभी सर्वर बंद और कभी स्लो रहने के कारण उन्हें दिन भर व्यवस्था के दुरूस्त होने का इंतजार करने को मजबूर होना पड़ता है, वहीं कोई भी अधिकारी और कर्मचारी उनकी दिक्कत का समाधान होने को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पाता है। वहीं आज ड्राइविंग टैस्ट संबंधी साफ्टवेयर के बंद रहने के कारण दिन भर इंतजार करते रहे लोगों के हाथों भारी निराशा लगी और उन्हें बैरंग वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा।
सैंटर में कर्मचारियों की पहले ही किल्लत रह रही है, ऊपर से आज काम बंद व स्लो रहने के कारण उमड़ी भीड़ को कंट्रोल करने में सैंटर कर्मचारियों पूरी तरह से नाकाम रहे, जिस वजह से सैंटर के भीतर व बाहर किसी मेला के आयोजन जैसे हालात बने रहे। सेंटर में बैठने का कोई प्रबंध न होने के कारण आवेदक कतारों में खड़े रहकर और जमीन पर बैठकर ही इंतजार करते रहे। इस संबंध में आर.टी.ओ. बलबीर राज सिहं का कहना है कि सर्वर का संचालन जिला नहीं चंडीगढ़ लेवल पर होता है, जिस कारण सर्वर के खराब अथवा डाउन रहने के कारण वह भी कुछ कर पाने में असहाय रहते है। उन्होंने कहा कि आज आई दिक्कत केवल जालंधर जिला ही नहीं बल्कि पंजाब भर में रही है।
