पंजाब 23 मार्च : पंजाब स्टेट होली बंपर के नतीजे आ गए हैं। इस लॉटरी के विजेता ने 2.5 करोड़ का ईमान जीता है। आपको बता दें कि लुधियाना में बिकी टिकट का पहला 2.5 करोड़ का ईमान निकला है। इसके साथ ही अन्य कई लोगों के भी बड़े ईनाम निकले हैं। अगर आपने भी ये टिकट खरीदा है तो आप यहां नतीजे चैंक कर सकते हैं।

