• Fri. Dec 5th, 2025

हरियाणा सरकार के फैसले पर सर्वखाप की मुहर, जानिए वजह!

रोहतक 22 मार्च: सर्वखाप पंचायत ने हरियाणा में सरकार द्वारा गन कल्चर गानो पर प्रतिबंध लगाने का समर्थन किया। अखिल भारतीय देशवाल खाप के प्रधान संजय देशवाल ने कहा कि हाल के वर्षों में हरियाणवी और अन्य क्षेत्रीय संगीत में गन कल्चर, हिंसा और अपराध को महिमामंडित करने की प्रवृत्ति देखने को मिली है, जिसका नकारात्मक प्रभाव युवाओं पर पड़ रहा है। इस संदर्भ में हरियाणा सरकार का यह निर्णय समाज सुधार की दिशा में एक नई रोशनी की किरण है।

मुख्यमंत्री ने लिया उचित संज्ञान
 गठवाला खाप के राष्ट्रीय महासचिव अशोक मलिक ने कहा कि खाप पंचायतें सदैव समाज में नैतिकता, अनुशासन और सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रयासरत रही हैं। पिछले दिनों सभी खापों ने मिलकर मुख्यमंत्री नायब सैनी से समाज में लव मैरिज, लिव इन व अन्य सांस्कृतिक गंदगी साफ करने बारे अनुरोध किया था जिस पर मुख्यमंत्री ने उचित संज्ञान लिया। हुड्डा खाप के प्रवक्ता जगवन्त हुड्डा ने कहा कि आज छोटे-छोटे बच्चे व युवा बदमाशी के गानों पर रील बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

पढ़ने की उम्र में हथियारों का शौक पाल रहे हैं।  उन्होंने कहा कि सभी गायकों और संगीतकारों को अपनी कला का उपयोग समाज को प्रेरित करने और सकारात्मक संदेश देने के लिए करना चाहिए न कि हिंसा और अपराध को बढ़ावा देने के लिए। इस अवसर पर नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल, सतगामा प्रधान श्रीपाल, कुंडू खाप के प्रधान जयवीर कुंडू, गठवाला खाप के प्रधान चौधरी कुलदीप मलिक ने भी अपने विचार सांझा किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *