• Thu. Mar 20th, 2025

Baba Khatu Shyam Mela 2025: भक्त ने चढ़ाया ₹1.10 करोड़ का सोने का मुकुट

khatu

हिसार 13 मार्च 2025 : राजस्थान के सीकर जिले के रींगस में श्याम बाबा की फागुन में बड़ी धूम रहती है. रींगस में श्याम बाबा का प्राचीन मंदिर है. श्याम बाबा के भक्तों का मानना है कि यहां से निशान उठाकर पैदल खाटू जी के लिए जाया जाता है. इसी प्राचीन मंदिर में हांसी के रहने वाले श्याम बाबा के एक भक्त ने अपने परिवार सहित श्याम बाबा को सवा किलो का सोने का मुकुट अर्पित किया है.

श्याम भक्त ने बताया कि उनके परिवार की रींगस के प्राचीन श्याम बाबा मंदिर में गहरी आस्था है. उनके परिवार के अलावा भी हांसी के हजारों श्याम भक्त इस मंदिर में आते हैं. आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सवा किलो 24K सोने की कीमत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि भक्त का परिवार यहीं पर अपना कारोबार करता है.

कौन हैं बाबा श्याम?

हारे के सहारे बाबा श्याम को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है. महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक कौरवों की तरफ से युद्ध में शामिल होने जा रहे थे. बर्बरीक के पास तीन ऐसे तीर थे, जो पूरे युद्ध को पलट सकते थे. इसी को लेकर भगवान कृष्ण ब्राह्मण के रूप में आए और उनसे शीश दान में मांग लिया. बर्बरीक ने बिना संकोच भगवान कृष्ण को अपना शीश दान में दे दिया. तब भगवान कृष्ण ने प्रसन्न होकर बर्बरीक को कहा, “बर्बरीक, तुम्हें कलयुग में श्याम के नाम से पूजा जाएगा. लोग तुम्हें मेरे नाम से पुकारेंगे और तुम अपने भक्तों के हारे का सहारा बनोगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *