• Thu. Mar 20th, 2025

पंजाब में 16 मार्च तक खराब मौसम! अलर्ट पर ये जिले, जानें विस्तार से

पंजाब 13 मार्च 2025 पंजाब के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। दरअसल, यहां लोगों ने सर्दियों के कपड़े छोड़कर गर्मियों वाले कपड़े पहने शुरू कर दिए है। 

जी हां, राज्य में गर्मियों ने दस्तक दे दी है। दोपहर के साथ-साथ अब सुबह-शाम भी गर्मी महसूस होनी शुरू हो चुकी है। इसी बीच मौसम विभाग द्वारा नई चेतावनी जारी की गई है। 

विभाग के अनुसार राज्य में 16 मार्च तक कई इलाकों में आंधू -तूफान और बारिश की संभावना है।  विभाग ने आज जिला पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर में गरज, हवा और बारिश की भविष्यवाणी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा दोआबा और माझे के अन्य जिलों में भी आज हल्की बारिश की संभावना है, जबकि मालवा के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *