• Fri. Dec 5th, 2025

Kedarnath और Hemkund Sahib यात्रियों के लिए खुशखबरी, मिनटों में पूरा होगा सफर

जम्मू 06 मार्च 2025 : केंद्र सरकार ने बुधवार को उत्तराखंड में 2 रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। इनमें सोनप्रयाग से केदारनाथ (12.9 किलोमीटर) और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब (12.4 किमी) रोपवे परियोजनाएं शामिल हैं। इन पर कुल 6,811 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इन 2 महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के निर्माण की समय सीमा 4 से 6 वर्ष निर्धारित की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की हुई बैठक में इन दोनों परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इसकी जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी।

सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 कि.मी. लंबे रोपवे के निर्माण पर 4,081.28 करोड़ रुपए का खर्च होगा। रोपवे को सार्वजनिक-निजी भागीदारी में विकसित करने की योजना है और यह सबसे उन्नत ‘ट्राई-केबल डिटैचेबल गोंडोला’ (3एस) प्रौद्योगिकी पर आधारित होगा, जिसके तहत प्रति घंटे हर ओर 1,800 यात्री यात्रा कर सकेंगे। रोपवे के जरिए प्रतिदिन 18,000 यात्री यात्रा कर सकेंगे।

वहीं गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक 12.4 कि.मी. लंबी रोपवे परियोजना की कुल लागत 2,730.13 करोड़ रुपए आएगी। रोपवे निर्माण से केदारनाथ की यात्रा में गौरीकुंड से 16 किलोमीटर की चढ़ाई में लगने वाला 8 से 9 घंटे की अवधि घटकर महज 36 मिनट रह जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *