• Thu. Mar 20th, 2025

मुख्यमंत्री के गांव की वायरल वीडियो पर अहम खुलासा, जनता से अपील

संगरूर 13 फरवरी 2025 : सिख फॉर जस्टिस के संचालक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने आज सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दावा किया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के गांव सनतोज में खालिस्तान का झंडा फहराया गया है। जिसके बाद यह वीडियो दिनभर विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच घूमता रहा, जबकि इस संबंध में पुलिस प्रशासन व गांव की पंचायत ने स्पष्ट किया कि गांव सनतोज में ऐसी कोई घटना नहीं हुई, बल्कि मुख्यमंत्री व उनके गांव को बदनाम करने की कोशिश की गई है।

इस संबंध में सनतोज गांव के सरपंच हरबंस सिंह हैप्पी, पंच चमकौर सिंह, पंच दारा सिंह और पंच भोला सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का सनतोज गांव से कोई संबंध नहीं है। गांव के विभिन्न सरकारी संस्थानों और संगठनों की जांच करने के अलावा पंचायत के प्रतिनिधियों ने आस-पास के सरकारी और गैर-सरकारी स्थानों की भी जांच की है, जहां ऐसा कोई झंडा नहीं फहराया गया। वायरल वीडियो में दिखाए गए गांव का नाम विभिन्न गांवों से सनतोज गांव को जाने वाली सड़कों के साइनबोर्ड पर लिखा हुआ है।

उन्होंने पूरे शहर और जिले के निवासियों से ऐसी अफवाहों से सावधान रहने और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की। उधर, इस मामले को लेकर धर्मगढ़ थाने की पुलिस पार्टी भी गांव सनतोज पहुंची और स्थिति का जायजा लिया तथा लोगों से गांव में शांति बनाए रखने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *