संगरूर/पटियाला 2 फरवरी, 2025 : पटियाला रेंज के डिप्टी इंस्पैक्टर जनरल पुलिस मनदीप सिंह सिद्धू (आई.पी.एस.) द्वारा बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पटियाला रेंज के अधीन आते चार जिलों के 727 पुलिस कर्मियों को पदोन्नत करके बड़ा तोहफा दिया गया है। पदोन्नत हुए इन पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई देते हुए डी.आई.जी. मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये कर्मचारी पहले से भी अधिक समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ अपनी ड्यूटी को निभाते हुए लोक हित में काम करेंगे।
उन्होंने बताया कि पदोन्नत किए गए पुलिस कर्मियों में 23 सहायक थानेदारों को तरक्की देकर सब-इंस्पैक्टर, 132 हवलदारों को सहायक थानेदार और 572 सिपाहियों को हलवदाल बनाया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी डी.आई.जी. मनदीप सिंह सिद्धू द्वारा नए वर्ष के मौके पर पटियाला रेंज के अधीन आते जिला संगरुर के 8, पटियाला जिले के 73, बरनाला जिले के 10, जिला मलेरकोटला के 6 और जी.आर.पी. के 19 सिपाहियों को हवलदार (कुल 126) के रुप में पदोन्नत किया गया था।
