पंजाब 30 जनवरी 2025 : पंजाब में एक ही नौजवान की 2 बार लॉटरी निकलने की चर्चा खूब तेज हो रही है। दरअसल, जलालाबाद में एक ही शख्स की 2 बार लॉटरी निकलने से परिवार खुशी से झूम रहा है। इस संबंधित दुकान मालिक द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि एक व्यक्ति अपनी बच्ची के साथ दुकान से चॉकलेट खरीदने गया तो बच्ची ने लॉटरी की टिकट उठा ली थी।
इस दौरान बच्ची के पिता ने यह उठाई हुई टिकट खरीद ली और उसमें से इनाम निकला। जह वह इनाम की राशि लेने आया तो एक और टिकट ले गया। अगले ही दिन उसमें से भी इनाम निकल आया, यानी कि एक 25 जनवरी और दूसरी बार 28 जनवरी को लॉटरी का इनाम निकला। कुल 2 बार 45-45 हजार रुपए का इनाम निकला है। लॉटरी विजेता का कहना है कि वह पैसे अपने बच्चे की देखभाल पर खर्च करेगा।
