• Thu. Feb 13th, 2025

सीएम सैनी से मुलाकात पर BKU नेता भड़के, बोले- चढूनी को चढ़ा राजनीतिक चस्का

करनाल 31 दिसंबर 2024 भारतीय किसान यूनियन की ओर से किसान भवन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कहा कि 4 जनवरी को पंजाब-हरियाणा के किसान टोहाना में एक बड़ी किसान पंचायत करेंगे, जिसमें किसान आंदोलन को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी और बड़ी घोषणा किसान कर सकते हैं। इस किसान पंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत, बलबीर सिंह राजेवाल, डॉक्टर दर्शन पाल, हननमोला समेत कई किसान नेता पहुंचेंगे। 

चढूनी पर भड़के भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष 

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बीते दिन किसानों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिह सैनी से मुलाकात की थी। इस पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रत्न मान जमकर भड़क गए। उन्होंने कहा कि गुरुनाम सिह चढूनी को राजनीतिक चस्का चढ़ा हुआ है। चुनाव से पहले वो सब जगह मुंह मारते देखे गए। किसी ने उन्हें मुंह नहीं लगाया। ऐसे समय में जब हमारा एक नेता जब प्राण देने के लिए बैठे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री का बगलगिरी होना बहुत गलत है। ऐसे में वार्ता का कोई मतलब नहीं है। रत्न मान ने कहा कि भाजपा की साजिश के तहत गुरनाम सिंह चढूनी को हायर नहीं कर लिया हो, इसे किसान की कोई पीड़ा नहीं है, कल जो नया पैतरा समानें आया वो काफी खतरनाक है।

जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्थिति ठीक नहींः रत्न मान

 इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रत्न मान ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्थिति ठीक नहीं है। सभी किसान उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं। लेकिन बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि अब तक तेज के प्रधानमंत्री द्वारा उनसे बातचीत नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि 4 जनवरी को टोहाना में देश की एक बहुत बड़ी पंचायत होगी, जिसके अंदर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी और ऐसी ही एक पंचायत मोगा में होगी उसमें भी पंजाब हरियाणा के किस बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे और आगे की रणनीति तैयार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *