• Fri. Dec 5th, 2025

टूथपेस्ट के डिब्बों में शराब पकड़ी, CIA ने ट्रक किया जब्त

जींद 27 दिसंबर 2024 : जींद जिले की सीआईए स्टाफ नरवाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नरवाना के पास शराब से भरे कंटेनर शराब तस्कर को काबू किया है। आरोपी डाबर कंपनी के प्रोडक्ट्स की आड़ में शराब की तस्करी कर रहा था। आरोपी की पहचान पप्पू सिंह निवासी जिला भीलवाड़ा राजस्थान के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार सीआईए नरवाना की टीम खुफिया सूचना मिली थी कि पप्पू सिंह वासी थाना जिला भीलवाड़ा जो पंजाब से शराब तस्करी का धंधा करता है। वह आज कंटेनर में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर खनौरी की तरफ से नरवाना होते हुए राजस्थान के भीलवाड़ा की तरफ जाएगा। आरोपियों ने डाबर कंपनी के कार्टूनों के नीचे शराब की पेटियां छुपा रखी हैं। सीआईए टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को मुखबरी बारे अवगत करवाया और मितासो स्कूल के नजदीक नाकाबंदी शुरू की। 

टीम को देख ट्रक भगाने की कोशिश

कुछ देर बाद एक कंटेनर हरियल चौक की तरफ से आता दिखाई दिया। सीआईए टीम ने कंटेनर को रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने कंटेनर नाकाबंदी से पहले रोककर भागने की कोशिश की।लेकिन मुस्तैद सीआईए टीम ने आरोपी को थोड़ी ही दूरी पर काबू कर लिया। सीआईए टीम ने कंटेनर की तलाशी ली तो कंटेनर में डाबर कंपनी के कार्टून भरे मिले जिनको हटाकर चेक किया गया तो कार्टूनों के नीचे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई मिली।

चैक करने पर कैंटर से कुल 350 पेटियां अंग्रेजी शराब व 1500 डाबर कंपनी के कार्टून जिसमें टूथपेस्ट, बेबी पैंट्स, साबुन व डाबर मंजन भरे बरामद हुए। जिनमें 200 पेटियां, कुल 9600 पव्वे व अंग्रेजी शराब की 150 पेटियां से 1800 बोतल बरामद हुई हैं। जिन्हें गुजरात में सप्लाई किया जाना था। आरोपी को आज पेश अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *