• Sun. Jan 5th, 2025

विख्यात उद्योगपति, हिसार की विधायक सावित्री जिंदल का डबवाली में किया गया अभिनंदन


डबवाली
हरियाणा सरकार में राजस्व मंत्री रही हिसार से विधायक, विख्यात उद्योगपति, जिंदल स्टील ग्रुप की चेयरमैन सावित्री जिंदल का डबवाली आगमन पर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रतिनिधियों द्वारा चौटाला रोड़ पर स्थित एक सभागार हाल में अभिनंदन स्वागत किया गया। संस्था के राज्य अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने उन्हें बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर विख्यात सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रशासनिक अधिकारियों एवं अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले महानुभावों को ‘ओपी जिंदल अवार्ड’ से सम्मानित किया जाता है। जिस पर सावित्री जिंदल ने संस्था के प्रतिनिधियों की सराहना की। स्थानीय श्री गौशाला प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाम लाल जिंदल गंगा ने श्री गौशाला में चल रहे विकास कार्यों से उन्हें अवगत करवाते हुए बताया कि संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष आय-व्यय का ब्यौरा विवरण सहित प्रकाशित की जाने वाली वार्षिक रिपोर्ट में शहरवासियों को मकर संक्रांति के अवसर पर एक पुस्तिका के माध्यम से दिया जाता है। जिस पर सावित्री जिंदल ने प्रसन्न होकर अपना शुभ संदेश भी पुस्तिका में प्रकाशित करने के लिए दिया। संस्था के प्रतिनिधि सौरभ गर्ग, प्रीतम बांसल, दविंद्र मित्तल, शाम लाल जिंदल गंगा सहित सभी ने सावित्री जिंदल को संस्था की शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *