• Fri. Dec 5th, 2025

गुरदासपुर: पुलिस चौकी पर हमला, आतंकियों का एनकाउंटर

पंजाब 23 दिसंबर 2024 : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में 3 खालिस्तानी आतंकवादियों को मार गिया। तीनों आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के थे, जिनकी पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसनप्रीत सिंह जो पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले थे। आरोपियों के पास से 2 एके 47 और दो ग्लॉक पिस्टल बरामद हुए हैं।

जानकारी के अनुसार गुप्ता सूचना के आधार पर सोमवार को पंजाब और पीलीभीत पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों  आतंकियों को पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में घेर लिया।पूरनपुर क्षेत्र में हरदोई ब्रांच नहर के करीब सोमवार सुबह करीब 5 बजे मुठभेड़ हुई।  बताया जा रहा है कि उक्त तीनों पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमले के मामले में वांछित थे।

पंजाब पुलिस लगातार उक्त हमलावरों की तलाश में जुटी थी, जिनकी लोकेशन पीलीभीत के पूरनपुर में मिली। सोमवार तड़के पीलीभीत पुलिस के सहयोग से पंजाब पुलिस ने तीनों आरोपियों की घेराबंदी की। दोनों तरफ से गोलियों चली। वहीं  पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपियों को लेकर सी.एच.सी. पूरनपुर  में भर्ती करवाया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में 2 सिपाही भी घायल हुए हैं। फिलहाल इस मामले में पीलीभीत पुलिस ने​ नियमानुसार आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *