चंडीगढ़, 22 दिसंबर, 2024: एसोसिएशन की अंबाल जिला यूनिट के अनिल शर्मा (बराड़ा) वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। अंबाला जिला कार्यकारिणी का एक दिन पहले ही गठन किया गया था, जिसमें अब विस्तार किया गया है। एमडब्ल्यूबी के उत्तर भारत के कोषाध्यक्ष तरूण कपूर ने बताया कि ग्रामीण आंचल से जुड़े पत्रकारों को जिला, प्रांतीय तथा उत्तर भारत संगठन में पूर्ण स्थान दिया जाएगा। सुभाष शर्मा तथा जयवीर राणा को जिला यूनिट का सह सचिव और संदीप सांतरे, पवन मदान, मुनीष भारद्वाज, सचिन मालिक, दविंदर राय, शुभम और पूर्ण चंद को जिला कार्यकारणी का सदस्य बनाया गया है।
तरुण कपूर ने कहा कि अंबाला जिला यूनिट एमडब्ल्यूबी द्वारा जल्द ही हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज का अभिनंदन किया जाएगा। आने वाले दिनों में जिला यूनिट की ओर से जल्द ही प्रांत स्तर का कार्यक्रम भी अंबाला में आयोजित किया जाएगा।
तरुण कपूर ने बताया कि लंबे समय से आमतौर पर देखा जा रहा था कि सरकारी रूप से पत्रकार समाज की अनदेखी हो रही थी। कोई भी संस्था मजबूत तरह से सरकार के सामने पत्रकारों की वकालत नहीं कर पा रही थी या करना नहीं चाह रही थी। मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन द्वारा लगातार प्रदेश सरकार के सामने पत्रकारों की आवाज उठाई गई। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा संस्था की डिमांड्स को काफी हद तक उचित माना गया तथा सरकार द्वारा सहयोगात्मक रवैया भी सामने आया, सकारात्मक बातचीत हुई और जिसके फल स्वरुप पेंशन योजना समेत कई महत्वाकांक्षी योजनाएं पत्रकारों के हितों में बनाई गई। इसमें सरकार के मंत्रियों का संस्था के साथ काफी बड़ा सहयोग रहा है।
खासतौर पर प्रदेश के सबसे वरिष्ठ मंत्री अनिल विज इसके लिए काफी सहयोगात्मक रहे हैं। आर्थिक रूप से भी कई पूर्व व मौजूदा मंत्रियों का सहयोग रहा है। इसके लिए हम सभी के धन्यवादी है। आगे आने वाले समय में भी पत्रकारों के कल्याण को लेकर हमारी कोर कमेटी कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श कर रही है। जल्द ही हम कई महत्वपूर्ण डिमांड्स सरकार के सामने रखने जा रहे हैं और संस्था में भी कई बड़े फैसले लेने जा रहे हैं।