जालंधर नगर निगम के चुनाव में कई रिकॉर्ड टूटे और कई घटनाएं पहली बार हुई। आगामी कुछ सप्ताह में जालंधर नगर निगम का जो नया हाउस बनने जा रहा है, उसमें पहली बार होगा कि पति पत्नी की दो-दो जोड़ियां एक साथ सदन में बैठा करेंगी। गौरतलब है कि कल हुए चुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार के रूप में शैरी चड्ढा और उनकी धर्मपत्नी प्रभजोत कौर ने भारी मतों के अंतर से जीत प्राप्त की, वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलबीर बिट्टू और उनकी धर्मपत्नी कर्मजीत कौर दोनों ही भारी मतों के अंतर से विजेता रहे।
बलबीर बिट्टू वार्ड 10 से लड़े जबकि उनकी धर्मपत्नी ने वार्ड 11 में दिग्गज उम्मीदवारों का मुकाबला किया। इसी प्रकार शैरी चड्ढा ने वार्ड 28 से चुनाव लड़ा जबकि उनकी धर्मपत्नी ने वार्ड 27 से शानदार जीत प्राप्त की। माना जा रहा है कि आने वाले समय में यह दोनों दंपति अपने अपने क्षेत्र की राजनीति में अहम रोल अदा करेंगे क्योंकि उनके हिस्से में एक नहीं बल्कि दो-दो वार्डों का क्षेत्रफल रहेगा।