नगर निगम चुनाव में 85 वार्डों के नतीजे सामने आ चुके हैं, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि नगर निगम का महाराज कौन होगा और किसके सिर पर ताज सजेगा। कांग्रेस को मिली बड़ी लीड़ से यह साफ हो गया है कि मेयर की कुर्सी को लेकर एडी चोटी का जोर लगेगा। कांग्रेस द्वारा लगातार दूसरी बार अमृतसर नगर निगम का हाऊस बनाने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ पंजाब की सत्ताधार सरकार आम आदमी पार्टी व पार्षद विरोधी पक्ष की भूमिका अदा करेंगे। अब आने वाले समय में देखने वाली बात होगी कि सरकार द्वार निगम के हाऊस को कितना सहयोग देगी और कितना फंड जारी करेगी। निगम चुनावों में कई कांटे के मुकाबले हुए हैं और कई जगहों पर छोटी-मोटी झड़पें भी हुई हैं।
नगर निगम चुनाव का जिस दिन से बिगुल बजा था, उस समय से ही कई वार्डों में महिला सीट होने के कारण बड़ी दिग्गज चुनाव लड़ नहीं पाए थे, जो कई बड़े दिग्गज चुनाव लड़ रहे थे। उनमें कांग्रेस के पूर्व डिप्टी मेयर यूनिस कुमार, चेयरमैन महेश खन्ना के साथ साथ कई दिग्गज हारे हैं और कई पुराने दिग्गजों ने अपनी लाज भी बचाई है।