नगर निगम चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने पटियाला का किला फतेह कर लिया है जहां ‘आप’ को 43 पार्षदों की जीत के साथ पूर्ण बहुमत हासिल हुआ है। जहां तक बाकी नगर निगमों का सवाल है, उनमें से पंजाब के 2 बड़े शहरों लुधियाना व जालंधर में सत्ताधारी पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल से चूक गई है।
इन दोनों जगह पर ‘आप’ के क्रमश: 41 व 38 उम्मीदवार जीते हैं जो मेयर बनाने के लिए जरूरी बहुमत से कम हैं, क्योंकि पूर्ण बहुमत के रूप में लुधियाना के 48 व जालंधर में 43 पार्षद होने चाहिएं, जबकि अमृतसर व फगवाड़ा में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने की वजह से वहां उनका मेयर बनने का रास्ता साफ हो गया है जिसके तहत अमृतसर में कांग्रेस के 43 और फगवाड़ा में 22 पार्षद बन गए हैं।
विधायकों की वोट पर टिका दारोमदार, जोड़-तोड़ को लेकर भी शुरू हुई चर्चा
लुधियाना व जालंधर में पूर्ण बहुमत न मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के मेयर बनाने के लिए सारा दारोमदार विधायकों की वोट पर टिक गया है, क्योंकि वह भी जनरल हाऊस के मैंबर हैं और उन्हें भी वोट देने का अधिकार है। इनमें लुधियाना से आप के 7 और जांलधर में 3 विधायक हैं। इसके अलावा पूर्ण बहुमत हासिल करने के लिए दूसरी पार्टियों के या आजाद पार्षदों को शामिल करने के लिए जोड़-तोड़ को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है।