भारतीय राजनीति के राष्ट्रीय नेता एवं सामाजिक, धार्मिक कार्यों में आजीवन अहम भूमिका अदा करने वाले अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष रामदास अग्रवाल का 26 जनवरी 2017 को स्वर्गवास हो गया था। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शक्तिपीठ अग्रोहा में स्थापित की गई उनकी प्रतिमा का अनावरण राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल एव शक्तिपीठ अग्रोहा के अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग के सानिध्य में 14 दिसंबर को सांय 4 बजे हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ होंगे। इस अवसर पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में देश विदेश से अग्रवाल वैश्य समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हो कर स्व. रामदास अग्रवाल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। महान स्वतंत्रता सेनानी स्व. बंसीधर गुप्ता कनीना वालों की यहां स्थापित की गई प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि स्व. रामदास अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश के 7 वर्ष से अधिक समय तक अध्यक्ष रहे। वह 1990 से 2002 तक एवं 2006 से 2012 तक राज्यसभा सांसद रहे। उन्होंने बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदु परिषद, चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित अनेकों संस्थाओं में रहकर अहम जिम्मेदारी अदा की। उनका जन्म 17 मार्च 1937 में लाला रामेश्वर दास अग्रवाल एवं मैना अग्रवाल के घर गुलाबी नगरी जयपुर में हुआ। सिंगला ने बताया कि स्व. रामदास अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रहे। उन्हें भारत के उपराष्ट्रपति कृष्ण कांत द्वारा भारत सरकार के उद्योग मंत्रालय से संबंद्ध संसद की स्थायी समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया। उन्हें भारतीय जनता पार्टी द्वारा समय समय पर कई राज्यों का प्रभारी एवं अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी सुशोभित किया गया। अनावरण समारोह से पूर्व शक्तिपीठ के सभागार हाल में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी जिसमें कई अहम विषयों पर विचार विमर्श करने उपरांत प्रस्ताव पारित किए गए जाएंगे। हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष रामनिवास गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर पहुंचने वाले सभी प्रतिनिधियों के लिए भोजन एवं रात्रि ठहराव की व्यवस्था भी की गई है I