लुधियाना 20 नवम्बर 2024 : बीती रात भट्टियां मेट्रो के पास मंदिर की तोड़ने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है मंदिर को रातों रात तोड़ कर उसका मालवा भी ठिकाने लगा दिया गया तथा उसका नामो निशान भी नहीं छोड़ा गया। लोगो का कहना है कि इस मंदिर में आसपास के लोगों की बड़ी आस्था थी तथा हर रोज शिव भक्त तथा श्रद्धालु बड़ी संख्या में पूजा अर्चना करने आते थे। सूत्रों के मुताबिक इस मंदिर को किसी अन्य स्थान पर स्थापित करने की कोशिश की जा रही है।
इस घटना को लेकर हिंदू समाज तथा श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है जिसके चलते हिंदू संगठनों में भारी रोष है। घाटना स्थल पर मंदिर तोड़े जाने के बाद बीजेपी युवा प्रचारक कपिल कत्याल लोगो के साथ रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। एक श्रद्धालु विकास बेदी ने बताया कि मंदिर करीब पिछले काफी सालों से स्थित था और लोगों में बहुत बड़ी आस्था थी तथा हमने भी इस मंदिर में दस साल पहले हमारे परिवार ने अपनी माता श्री मति वीणा रानी जी की याद में बाबा बालक नाथ जी की मूर्ति स्थापना बड़े श्रद्धा भाव से करवाई थी, मंदिर को तोड़ने की खबर सुनकर बड़ा खुद हुआ ।
