• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाबियों की किस्मत बदली रातों-रात, बने करोड़पति

पंजाब 11 नवम्बर 2024 : पंजाब स्टेट दिवाली बंपर लॉटरी-2024 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस लॉटरी का पहला इनाम यानी 6 करोड़ रुपये 2 विजेताओं के नाम रहा। ‘पंजाब स्टेट दिवाली डियर बंपर-2024’ में लोगों को कुल 27.02 करोड़ रुपये तक की नकद राशि जीतने का मौका मिला।
   
इसका पहला इनाम 6 करोड़ रुपए 2 विजेताओं में बांटा गया। 3 करोड़ रुपये का पहला ईनाम जीतने वाली टिकटे ए सीरीज में 540826 और बी सीरीज में 480960 हैं। जिनका इनाम निकला है वह होशियारपुर और लुधियाना के रहने वाले हैं। उनकी किस्मत अचानक पलटी और वह रातों-रात करोड़पति बन गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *