• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब: दो युवकों की हत्या मामले में नया मोड़, नहर से मिले थे शव

 27 अक्टूबर 2024 : पायल सब डिवीजन की पुलिस चौंकी सियाड़ के अंतर्गत गुजरती सरहिंद नहर के झमट पुल से दो युवकों की हत्या कर नहर में फेंक दिए जाने का मामला हल कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में बलराज सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव भूटा थाना डेहलों जिला लुधियाना को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बलराज सिंह अपने दोस्तों नरिंदर सिंह और जगजीत सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर झमट पुल पर पहुंचे। इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल नहर के पुल से टकराकर सरहिंद नहर में जा गिरी। बाद में बलराज तो बाहर आ गया, जबकि उसके दो दोस्त नहर के तेज बहाव में बह गए। बलराज ने दावा किया कि यह एक दुर्घटना थी, लेकिन पुलिस जांच के दौरान बलराज ने अपने दोस्तों की हत्या की बात कबूल कर ली। इस दुखद घटना को देखते हुए मृतक के परिजनों को तनिक भी संदेह नहीं हुआ कि उनके बेटों का हत्यारा उनका करीबी दोस्त बलराज ही होगा, क्योंकि एक ही गांव के होने के कारण तीनों के बीच कई वर्षों से गहरी दोस्ती थी और तीनों ज्यादातर एक साथ रहते थे। पायल सब डिवीजन पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है, लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी ने मामले की पुष्टि नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *