पंजाब 15 अक्टूबर 2024 : पंजाब में आज सरपंच व पंच को लेकर पंचायती चुनाव हो रहे हैं। वहीं लुधियाना से एक अहम खबर सामने आई है कि जगराओं के अंतगर्त आते गांव डल्ला और पोना के चुनाव मौके पर रद्द कर दिए गए हैं। इन गांवों के लिए आज ही नए तारीखों का ऐलान किया जाएगा।
फिलहाल चुनाव कमिशन ने मौके पर इन उक्त दोनों गांवों डल्ला और पोना के चुनाव रद्द कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार दोनों गांवों में सरपंचों की एन.ओ.सी. कैंसल की गई है जिसकी वजह से चुनाव रोके गए हैं। बता दें कि उक्त गांवों में चुनावों की तैयारी पुरी कर ली गई थी। लेकिन पूरे मौके पर सरपंची चुनाव मुलतवी कर दिए गए हैं।
वहीं ये भी खबर सामने आई है कि आज उपचुनावों का भी ऐलान हो सकता है। पंजाब में सरपंची चुनावों के बाद गिद्दड़बाहा, बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल में विधानसभा चुनावों के लिए प्रक्रिया शुरू होने की आशंका नजर आ रही है।