• Thu. Nov 21st, 2024

पंजाब में पंचायत चुनाव के दौरान फायरिंग, माहौल हुआ तनावपूर्ण

Tension prevails in Punjab as panchayat polls open

पंजाब 15 अक्टूबर 2024 : पंजाब में पंचायत चुनाव के बीच फायरिंग होने की खबर सामने आ रही है। घटना तरनतारन के गांव सोहल सैन भगत का है, जहां पोलिंग बूथ के बाहर गोलियां चल गई।

जानकारी के अनुसार मतदान केंद्र के बाहर लाइन में खड़े होने को लेकर झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि गोलियां तक चल गई, जिस कारण एक गोली वहां खड़े शख्स को लग गई, जो गंभीर गायल हो गया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है, जो घटनास्थल का जायजा ले रही है। 

बता दें कि  सुबह 8 बजे से  मतदान जारी  है, जो शाम 4 बजे तक चलेगा। इसके बाद शाम को ही मतगणना होगी। राज्य में कुल 13937 पंचायतें है, जिसमें 1.33 करोड़ वोटर मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव EVM मशीन नहीं बल्कि बैलेट पेपर से हो रहे है। वहीं पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *