• Sat. Dec 21st, 2024

विवादों में पंजाब के इस गांव के चुनाव, रातों-रात बदला चुनाव निशान

Elections in this village of Punjab in controversy, election symbol changed overnight

हलवारा 15 अक्टूबर 2024 :  पंचायत चुनावों के बीच जिला लुधियाना का गांव रत्तोवाल विवादों में आ गया है। दरअसल, यहां रातो-रात उम्मीदवार का चुनाव निशान ही बदल दिया गया। 

जानकारी के अनुसार सरपंची उम्मीदवार कमलदीप सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी गांव रत्तोवाल तहसील रायकोट जिला लुधियाना का चुनाव निशान रातों-रात बदल दिया गया। उक्त प्रत्याशी को 7 अक्टूबर 2024 को चुनाव चिन्ह लंच बॉक्स दिया गया, जबकि चुनाव से ठीक एक दिन पहले 14 अक्टूबर 2024 को रात 9 बजे पता चला कि चुनाव चिन्ह बदल दिया गया है। जो अब लंच बॉक्स न होकर ट्रैक्टर बन गया है। कमलजीत सिंह ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने कल रात ही चुनाव आयोग को मेल से शिकायत भेजी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *