• Fri. Dec 5th, 2025

पंचायती चुनाव में तनाव: सो रहे परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग

Tension in panchayat elections: Indiscriminate firing on sleeping family

तरनतारन 08 अक्टूबर 2024 : पंचायती चुनाव (Panchayat Elections ) के दौरान अपने गुट को मदद पहुंचाने की रंजिश के चलते घर के बाहर करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग करने का मामला सामने आया है, इस दौरान परिवार ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई है। फिलहाल, झबाल थाने की पुलिस ने इस मामले में 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

सरवन सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी सरवन सिंह ने पुलिस को बताया कि 5 अक्तूबर की आधी रात को जब वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था तो करीब 1.30 बजे उसने घर के बाहर फायरिंग (Firing) की आवाज सुनी। जब वह अपने परिवार के साथ मकान के ऊपरी हिस्से में गया तो देखा कि बाहर 3-4 अज्ञात व्यक्ति उसके मकान की ओर फायरिंग कर रहे थे, जो कुछ देर बाद भुचर की तरफ चले गए। उन्होंने बताया कि उनके घर पर करीब एक दर्जन राउंड गोलियां चलाई गईं, जो घर के अलग-अलग हिस्सों जैसे किचन की दीवार, दरवाजे और खिड़की से होकर गुजर गईं।

सरवन सिंह ने बताया कि इस गोलीबारी का कारण इस बात की खुन्नस है कि वह अपने गुट की मदद करते हैं और उन्हें व उनके लोगों को डराने के लिए अज्ञात लोगों ने यह गोलियां चलाई हैं, ताकि वे डर के मारे पर्चा वापस ले लें। इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसआई (ASI) जतिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, 5 खोल बरामद किए गए हैं और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *