पंजाब 03 अक्टूबर 2024 : पंजाब में बढ़ रहे नशे को लेकर पंजाब पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान में हास्य कलाकार कपिल शर्मा भी आगे आए है।
हाल ही में कपिल शर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील है। कपिल शर्मा ने पंजाब पुलिस की वैबसाइट पर संदेश जारी कर कहा कि पंजाब में नशे का दरिया बह रहा है, जिसे फिर से रंगला बनाना है। कपिल ने लोगों से अपील की कि जो लोग नशा करते है, उन्हें छुड़ाने में इसकी मदद की जाएं।