अमृतसर 01 अक्टूबर 2024 : अमृतसर के जंडियाला गुरु में इंसानियत शर्मसार होती नजर आई है। इसकी एक सी.सी.टी.वी. वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में दिख कहा है कि एक बुजुर्ग महिला द्वारा कुत्तों को मारा जा रहा है और इसके बाद वह उसे दुपट्टे से बांध कर सड़क पर घसीट रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एंटी क्राइम एंड एनिमल प्रोटेक्शन ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन डॉ. रोहन मेहरा ने एक्शन लिया है। उन्होंने कहा कि हमें बेजुबानों से प्यार करना चाहिए। इसके साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है उसे देख कर हर किसी का मन जरुर दुखी हुआ होगा।
उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की है कि हमें किसी भी बेजुबान के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर वह इस पर कार्रवाई कर मामला दर्ज करवा देते हैं तो बुजुर्ग महिला की भी जिंदगी खराब होगी पर वह मीडिया के माध्यम से बुजुर्ग महिला को चेतावनी देते हैं कि वह फिर कभी भी ऐसी हरकत न करें और पंजाब के लोगों को भी अपील करते हैं कि अगर वह बेजुबानों को कुछ नहीं दे सकते तो उन्हें इस तरीके से मारें भी न। आपको बता दें कि जंडियाला गुरु से यह वीडियो वायरल होने के बाद इलाके के निवासियों ने इस संबंध में पुलिस को दर्खास्त भी दी हुई है। इस मामलेो में पुसिस क्या कार्रवाई कर रही है यह जांच का विषय है।