जालंधर 01 अक्टूबर 2024 : जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां कैपिटल अस्पताल के बाहर पठानकोट से आ रहा टाटा 407 कैंटर बेकाबू हो गया, जिसकी तस्वीरें सामने आई है।
जानकारी के अनुसार तड़के सुबह पठानकोट से आ रहा टाटा 407 कैंटर के ड्राईवर की आंख लगने से कैंटर बेकाबू हो गया और रैलिंग से टकरा गया। हादसे के दौरान ड्राईवर मनजीत गंभीर घायल हो गया।
गनीमत यह रही कि किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। वहीं अभी तक कैंटर वहीं खड़ा है। फिलहाल पुलिस को इस बारे अभी तक कुछ सूचित नहीं किया गया है।