टांडा उड़मुड़ 04 सितम्बर 2024 : टांडा पुलिस ने एक युवक को अमरीका भेजने का झांसा के कर लाखों की ठगी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रमुख गुरिंदर जीत नागरा ने बताया कि पुलिस ने जगजीत सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी गांव कल्याणपुर के बयान पर प्रेम सिंह निवासी चौलांग के खिलाफ यह मामला दर्ज किया है| जगजीत सिंह ने आरोप लगाया कि प्रेम सिंह ने उसके पोते बिक्रमजीत सिंह को 19 लाख रुपये लेने के बावजूद अमेरिका भेजने की बजाय पहले दुबई और बाद में बैंकॉक भेज दिया गया | बाद में उसने उसकी रकम भी वापस नहीं की | आर्थिक अपराध शाखा और पुलिस उपाधीक्षक की जांच के बाद टांडा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
