भदौड़ 04 सितम्बर 2024 : कस्बा भदौड़ की 22 वर्षीय लड़की गुरमीत कौर पुत्री परमजीत सिंह निवासी गांव करमगढ़ हाल आबाद भदौड़ की सरी में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो जाने की खबर सामने आई है। मृतक गुरमीत कौर के नाना सुदागर सिंह बुट्टर और पिता परमजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी गुरमीत कौर ने आईलेट्स की हुई थी। इसके बाद उसकी शादी आज से करीब पौने 2 वर्ष पहले लखवीर सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी गांव थमनगढ़ जिला (बठिंडा) से कर दी थी। इसके बाद वह रोजी-रोटी कमाने के लिए 29 दिसंबर 2023 को सरी (कनाडा) स्टडी वीजा पर चली गई। अब उसका एक सेमेस्टर पूरा हो चुका था और दूसरे सेमेस्टर की आठ हजार डॉलर फीस भी भर दी थी पर पढ़ाई के साथ-साथ काम न मिलने के कारण वह चिंता में थी।
उन्होंने बताया कि उन्हें 1 सितंबर को गुरमीत कौर के साथ रहती लड़की का फोन आया कि गत रात रात दिल का दौरा पड़ने से गुरमीत कौर की मौत हो गई है। उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की है कि उनकी बेटी गुरमीत कौर के शव को भदौड़ शहर में लाने में उनकी मदद की जाए ताकि वह अपनी बेटी को आखिरी बार देख सकें और उसकी अंतिम संस्कार कर सकें।
