18 अगस्त 2024 : करतारपुर सब डिवीजन के थानों के इलाकों में बढ़ रही चोरियों को लेकर कई गांवों के किसान और लोग परेशान हैं तथा शनिवार को गांव नुस्सी में कई गांवों के किसानों ने एक हंगामी मीटिंग की तथा मीटिंग में पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी जाहिर की।
मीटिंग में किसानों ने फैसला लिया कि अब वे पुलिस पर निर्भर नहीं होंगे तथा अब खुद नौजवानों के साथ गांवों में ठीकरी पहरा लगाएंगे। किसानों के समूह ने कहा कि अब चोरी की वारदातों को रोकने तथा चोरों को सबक सिखाने के लिए वे खुद ग्राऊंड पर उतरेंगे तथा गांवों को चोरों से मुक्त करवाएंगे। उन्होंने कहा कि इलाके में नशेड़ियों का भी काफी आना जाना है, उनका भी इलाके में आना-जाना पूर्ण रूप से बंद किया जाएगा। गांव नुस्सी में करीब दर्जन भर गांवों के किसान इकट्ठे हुए जिसमें गांव नुस्सी, भतीजा, रंधावा मसंदां, नवा पिंड, ईसपुर, लिद्दड़ां के पूर्व सरपंचों, पंचों तथा किसानों ने एकत्रित होकर कहा कि पिछले दिनों उनके खेतों में लगी मोटरें, मोटरों की तारें, स्टार्टर के अलावा ट्रांसफार्मर से तेल आदि चोरी की कई शिकायतें पुलिस को करने के बाद भी आज तक चोरों को काबू नहीं कर पाई।
लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 15 अगस्त से 2 दिन पहले किसानों के खेतों में लगे 2 ट्रांसफार्मर चोरी हो गए। इस संबंधी पुलिस प्रशासन को लिखित रूप में शिकायत दी गई लेकिन आज तक चोर पुलिस के हाथ नहीं लग पाए। किसानों ने कहा कि पावरकॉम को जब नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कहा पर फंड न होने से आज तक उन दोनों जगह पर ट्रांसफार्मर नहीं लग पाए हैं।
गांव लिद्दड़ां के किसान हरमन ने बताया कि गत देर रात चोरों ने उनकी 2 भैंसों को चोरी कर लिया। अगर गांववासी चोरों को काबू करके पुलिस के हवाले करती है तो शिकायत न मिल पाने के कारण उसे छोड़ दिया जाता है। मीटिंग में कहा गया कि गांवों में लुटेरे बेखौफ होकर लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। लुटेरे एक्टिवा, मोटरसाइकिल पर गांव-गांव घूमकर फेरी लगाने वालों को भी अपना निशाना बनाते हैं।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि रात के समय गांवों में पुलिस की गश्त को बढ़ाया जाए तथा चोरी तथा लूटपाट की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके। किसानों ने कहा कि बेशक शाम के समय थाना मकसूदां के एस.एच.ओ. पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हैं, लेकिन रात के समय पुलिस की गश्त नहीं होती है जिससे चोरों को चोरी की वारदात करने के लिए समय मिल जाता है।
किसानों ने एकत्रित होकर फैसला लिया कि शाम 5 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति फेरी नहीं लगाएगा तथा प्रवासी मजदूर तथा गुज्जर भाईचारे के अलावा बाहरी लोगों का रात 9 बजे के बाद गांव में घूमने पर पूर्ण तौर पर पाबंदी लगा दी है। इस बारे जब डी.एस.पी. करतारपुर पलविंद्र सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
इस मौके पर ईसपुर से राजविन्द्र सिंह राजा सरपंच, किंदा, बलराज सिंह धनालिया, किरपाल सिंह, बलदेव सिंह, मेजर सिंह, सुखविन्द्र सिंह, तरसेम सिंह, दलबीर सिंह, मलकीत सिंह, कमलजोत सिंह, तरलोक सिंह, भूपिन्द्र सिंह, मनप्रीत, जगजीत राए, लवप्रीत रूपिन्द्र भिंदा के अलावा कई गांवों के किसान उपस्थित थे।