17 अगस्त 2024 : शहर में सबसे व्यस्त एरिया Dolphin होटल के पास हैरान कर देने वाला मामला सामने आ है। जहां पर एक व्यक्ति द्वारा एक सिल्वर रंग का मोटरसाइकिल चुरा लिया गया है। इस घटना की एक सीसीटीवी भी सामने आई है। जिसमें व्यक्ति बड़े ही आराम से मोटरसाइकिल के पास आकर रुकता है।
उसके सहारे काफी देर खड़ा रहता है फिर इधर उधर देखने के बाद वहां चला जाता है और कुछ ही समय में फिर वहां पर आकर मोटरसाइकिल के पास खड़ा हो जाता है और देखते ही देखते बड़े ही आराम से मोटरसाइकिल लेकर फरार हो जाता है। मोटरसाइकिल का नंबर (Pb08CN5965) जोकि सिल्वर रंग का है।