17 अगस्त 2024 : कनाडा में स्वतंत्रता दिवस मना रहे भारतीय व खालिस्तान समर्थकों में टकराव का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सरे में भारतीय हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए तिरंगा लेकर स्वतंत्रता दिवस मना रहे थे। इस दौरान मौके पर खालिस्तानी समर्थक पहुंचे और माहौल गर्माया गया। इसके बाद कनाडा पुलिस ने मौके पर पहुंच हालात पर काबू पाया।
खबर मिली है कि सरे में गुरुद्वारा साहिब के बाहर भारतीय इकट्ठा हुए थे। यहां भारतीय स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मना रहे थे। इस दौरान खालिस्तानी समर्थकों द्वारा भारतीय नागरिकों से टकराव की कोशिश की गई और दोनों पक्षों में खींचतान शुरू हो गई। इसके बाद कनाडा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बीच बचाव करवाया। आपको बता दें कि जिस गुरुद्वारा साहिब के बाहर भारतीय स्वतंत्रता दिवस मना रहे थे यह वही जगह है जहां गत वर्ष आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोलियां मार हत्या कर दी गई थी।
