अमृतसर 15 अगस्त 2024 : बीएसएफ अमृतसर सेक्टर के डीआईजी एसएस चंदेल ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर तिरंगा फहराया। डीआईजी एसएस चंदेल ने 78वें आजादी दिवस पर देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
बॉर्डर पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराने के बाद उन्होंने कहा कि जैसे हमारा देश उन्नति और तरक्की कर रहा है, उसी तरह भविष्य में भी नई बुलंदियों और ऊंचाइयों को हासिल करने की कामना करते हैं। सभी लोग देश की उन्नति व तरक्की के लिए मेहनत कर रहे हैं व प्रतिबद्ध हैं।
तन, मन और धन से कर रहे है सीमाओं की रक्षा’
डीआईजी एसएस चंदेल ने कहा कि हम भी देश की सीमाओं की रक्षा पूरे तन मन और धन से कर रहे हैं, ताकि देश दिनों दिन और निरंतर उन्नति कर सके और हम सब मिलकर एक साथ अपने देश को आगे ले जा सकें।
अमृतसर में देश की अंतरराष्ट्रीय सरहद होने की वजह से हर रोज ड्रोन के माध्यम से कुछ शरारती लोग अपनी गतिविधियों को अंजाम देते हैं, जिसके विषय में जवाब देते हुए डीआईजी एसएस चंदेल ने कहा कि बीएसएफ हर एक गतिविधि से निपटने के लिए तैयार है और निपट भी रही है।
बॉर्डर पर होने वाली ड्रोन गतिविधियों पर भी बोले DIG
उन्होंने कहा कि बीएसएफ के अधिकारी और कर्मचारी हर एक गतिविधि से निपटने में तौर पर सक्षम हैं, क्योंकि उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर हरेक गतिविधि से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय सरहद पर होने वाली ड्रोन गतिविधियों पर भी सख्ती से नजर रखते हुए विरोधियों की चालों को हर रोज ही असफल किया जाता है।
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे विरोधी अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अपडेट होते हैं, तो ठीक उसी तरह से निपटने के लिए बीएसएफ भी हर रोज अपडेट हो रहा है, ताकि किसी भी समय किसी भी हालत से आसानी से निपटा जा सके।
