• Fri. Dec 5th, 2025

भारी बारिश से मौसम सुहावना, किसानों के चेहरे खिले

11 अगस्त 2024 : सावन माह के 27वें दिन आज रविवार को सुबह ही जोरदार बारिश हुई। लगातार एक से डेढ़ घंटे तक हुई बारिश से पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। वहीं सावन माह की प्रमुख धान की फसल की खेती कर रहे किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं।    

इस भारी बारिश के कारण जहां मौसम सुहावना हो गया है वहीं इस बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भी भर गया। दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में भी लगातार बारिश होने के कारण जिला होशियारपुर के अलग-अलग चोअ से पानी आना शुरू हो गया है। इसे देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश अभी इसी तरह जारी रहेगी।  

गौरतलब है कि बरसात के दिनों में अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई थी, जिस कारण गर्मी में वृद्धि के साथ-साथ बिजली की खपत में भी भारी वृद्धि हुई थी। आज बारिश होने से पावरकॉम को भी बड़ी राहत मिलेगी। रविवार सुबह हुई बारिश ने मौसम को ठंडा और सुहावना बना दिया है। वहीं दूसरी ओर एस.डी.एम.  टांडा व्योम भारद्वाज ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा भी हो रही बारिश के मद्देनजर सतर्कता बरती जा रही है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *