10 अगस्त 2024 : पुलिस स्टेशन दीनानगर के इलाके में आए दिन चोरी की घटनाएं होने से लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। इसकी एक और मिसाल तब सामने आई जब चोरों ने मंदिर की गोलक तोड़ कर नकदी सहित पुजारी का मोटरसाइकिल चोरी कर लिया।
इस संबंध में पुलिस को दी शिकायत में नारायण नाथ पुत्र राणा नाथ निवासी झड़ौली ने बताया कि श्री सिद्ध बाबा वनखंडी नाथ मंदिर झड़ौली में पुजारी का काम करता है। गत रात वह मंदिर के दरवाजे बंद कर 11:00 बजे अपने कमरे में सो गया था। जब सुबह 4:00 बजे उठ कर वह मंदिर की ओर गया तो देखा कि मंदिर का मुख्य दरवाजा खुला था और मंदिर के अंदर गोलक का ताला टूटा हुआ था और गोलक में पड़ा करीब 30,000 रुपये का चढ़ावा और उसका मोटरसाइकिल ब्रांड बजाज डिस्कवर चोरी हो गई।
पुलिस द्वारा जब अंदर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच की गई तो पड़ताल करने के बाद मुद्दई के बयानों के आधार पर मल्तान शाह पुत्र मतलून शाह निवासी गांव रसूलपुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
