10 अगस्त 2024 : पिछले दिनों दीनानगर में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक कार सवार पैदल जा रही महिला के पास गया और उसकी बहन से मिलने का झांसा देकर करीब ढाई तोले वजन की सोने की चूड़ियां लूटकर फरार हो गया जिस पर आज पुलिस को दो अज्ञात महिलाओं सहित दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की खबर मिली है। पुलिस एवं जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि दीनानगर की मास्टर कॉलोनी निवासी अनीता पत्नी दीप कुमार अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर राम शरणम आश्रम में माथा टेककर घर लौट रही थी। इसी बीच जब वे जीटी रोड काली माता मंदिर मोड़ पर पहुंचे तो उसका पति उसे छोड़कर दूध लेने चला गया और महिला अपने घर की ओर चल दी।
इसी दौरान जब वह गुप्ता फैक्ट्री के मुख्य गेट के सामने पहुंची तो पीछे से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार आई, वह रुकी और अपनी बहन से मिलने की बात कही और कार की पिछली सीट पर दो महिलाएं बैठी थीं, जिनमें से कार के अंदर बैठी एक महिला ने उसे गले लगा लिया और दूसरी महिला ने उसकी दाहिनी बाजू पकड़ ली और करीब ढाई तोले सोने की दो चूड़ियां जबरन उतार लीं और धक्का देकर कार भगाकर गुरदासपुर की तरफ फरार हो गए। पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी. कैमरे की जांच के बाद मुदई के बयानों के आधार पर स्विफ्ट कार में सवार दो महिलाओं और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
