लुधियाना 07 अगस्त 2024 : अगर आप भी अपने घर के बाहर स्कूटर- एक्टिवा खड़ी करते हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, चोरों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि घर के बाहर खड़ी बाइक थोड़ी देर के लिए भी सुरक्षित नहीं है।
ताजा मामला लुधियाना का सामने आया है, जहां सिविल लाइन में घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को चोर चोरी करके रफ्फूचक्कर हो गया। यह सारी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल इस पूरे मामले की शिकायत कैलाश थाने में दे दी गई है।
