• Fri. Dec 5th, 2025

चाइना डोर बेचने वालों को पुलिस की चेतावनी, पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

अमृतसर 06 अगस्त 2024 : चाइना डोर को लेकर पुलिस एक बार फिर सख्त हो गई हैं। बताया जा रहा है कि अब चाइना डोर बेचने वालों खैर नहीं है, क्योकि चाइना डोर बेचने वालों पर अब पुलिस कानूनी कार्रवाई कर सकती है। आपको बता दें कि पुलिस द्वारा चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू कर दिया है। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए अमृतसर के डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर आलम विजय सिंह ने चाइन डोर बेचने वालों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई चाइना डोर बेचता हुआ पकड़ा गया तो उसे जुर्माने के साथ-साथ सजा भी हो सकती है। इस दौरान उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह अपने बच्चों को चाइना डोर के इस्तेमाल से दूर रखें। 

उन्होंने कहा कि देखा जाता है कि चाइन डोर के इस्तेमाल कईयों लोग, पक्षी व जानवर गंभीर घायल हो रहे हैं। कईयों की तो जान भी चली जाती है। इसलिए इस खतरनाक डोर का इस्तेमाल न करें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें। इस जानलेवा डोर पर रोक लगानी जरूरी है, जिसके लिए लोग अपनी सहयोग दें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *