कपूरथला 06 अगस्त 2024 : कपूरथला के गांव उच्चा में भयानक हादसा होने की खबर मिली है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई।
हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और दो दिन बाद ही उक्त युवक का जन्मदिन था।
बेटे के जन्मदिन से दो दिन पहले ही भयानक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया और भरी जवानी में माता-पिता का जवान बेटा दुनिया से चल गया। जैसे ही बेटे की मौत की खबर परिवार तक पहुंची तो घर में मातम छा गया। जन्म के दिन ही माता-पिता इकलौते बेटे को अंतिम विदाई देंगे।
उक्त युवक घर से गाड़ी धुलवाने के लिए गया था और पेट्रोल पंप के पास रास्ते में यह हादसा हो गया। हादसे का शिकर हुए युवक प्रीतपाल की उम्र 17 साल बताई जा रही है और 8 अगस्त को उसका जन्मदिन था। उक्त युवक गांव में पहलवान के तौर पर जाना जाता था।
