• Fri. Dec 5th, 2025

मेला देखकर खुश होकर लौट रहे परिवार की एक झटके में पूरी दुनिया बदल गई

होशियारपुर 06 अगस्त 2024 : होशियारपुर-मुकेरियां नजदीक हाजीपुर-मानसर रोड पर देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई और बेटा घायल हो गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक महिला के भाई टिम्मी ने बताया कि मेरी बहन रेखा रानी (35) पत्नी पूरन चंद निवासी धमोटा तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) अपनी बेटी गरिमा मेहरा (7) और बेटे रिधम (13) के साथ तलवाड़ा के चिंगड़मा का मेला देखकर लौट रहे थे। रात को करीब 8 बजे जब वे मानसर रेलवे फाटक नजदीक पहुंचे तो फाटक बंद था। चूंकि गांव नजदीक था इसलिए वे वहां से पैदल चल गए। 

जब वह गेट के दूसरी तरफ पहुंचे तो एक कार चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और 4-5 अन्य लोगों को घायल कर फरार हो गया। लोगों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल मुकेरियां ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रेखा और उसकी 7 साल की बेटी गरिमा को मृत घोषित कर दिया। कार चालक मौके से भाग गया और उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मां-बेटी के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *