गुरदासपुर 05 अगस्त 2024 : जिला गुरदासपुर के गांव जांगला के युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में लाहौर ब्रांच नहर से शव मिला है। मृतक युवक की पहचान प्रभदीप सिंह पुत्र लखविंदर सिंह निवासी जांगला के रूप में हुई है। वह 31 जुलाई को घर से किसी व्यक्ति के साथ गया था और रविवार को युवक का शव गांव जगदेव कलां के पास से गुजर रही नहर से मिला है। मृतक युवक की मां और बहन ने गांव भारथवाल के व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक की मां पलविंदर कौर ने बताया कि 31 जुलाई को उसके बेटे प्रभदीप सिंह को गांव भारथवाल का एक व्यक्ति रात 8 बजे घर से बुलाकर ले गया था। अगले दिन उन्होंने उक्त व्यक्ति से जब अपने बेटे के बारे में पूछा तो उसने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और उसके बाद उक्त व्यक्ति कहीं चला गया और उसका फोन भी बंद आ रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें उसने कहा है कि प्रभदीप सिंह का शव नहर से ही मिलेगा, जिससे उन्हें संदेह है कि उसने उसके बेटे की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया है। मृतक युवक की बहन पलकदीप कौर ने बताया कि जब उक्त व्यक्ति उसके भाई को अपने साथ ले जा रहा था तो उसकी सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सामने आई है। उसने बताया कि रविवार को उन्हें सूचना मिली कि थाना झंडेर कलां के अंतर्गत गांव संगतपुरा के पास नहर लाहौर ब्रांच में एक शव मिला है, जिसकी पहचान प्रभदीप सिंह के रूप में हुई है। परिवार ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि उनके भाई के हत्यारे को गिरफ्तार किया जाए।
वहीं इस मामले को लेकर ए.एस.आई. आनंद सिंह ने बताया कि मृतक प्रभदीप सिंह की मां पलविंदर कौर की एक शिकायत मिली थी और आज पता चला है कि प्रभदीप सिंह का शव थाना झंडेर कलां की पुलिस द्वारा नहर से बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि थाना झंडेर कलां की पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अमृतसर के अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे हैं।
