4 अगस्त 2024: आदमपुर के गाजीपुर मोहल्ला में देर रात्रि एक ट्रक बिजली के खंभे व मीटरों को तोड़ता हुआ दुकानों में जा घुसा। घटनास्थल पर मौजूद पर लोगों ने बताया कि रात 11.00 बजे के करीब जोरदार धमाके के साथ छेत्र की बिजली बंद हो गई। जब आसपास के लोगों ने घरों के बाहर आ आकर देखा तो एक ट्रक दुकानों में जा घुसा था जिससे बिजली के खंभे व साथ लगे बिजली के मीटरों को नुकसान पहुंचा। यह हादसा ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ है।
लोगों ने बताया कि अगर दिन का समय होता तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी परंतु रात का समय होने के कारण कोई जान-माल का नुकसान होने से बचाव हो गया। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर बिजली की सप्लाई को चालू किया। ट्रक को क्रेन की सहायता के साथ साइड पर करवाया।
