3 जुलाई पंजाब: मोगा बरनाला बाईपास गांव बुट्टर में भयानक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर चल रहे मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे के दौरान मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई. मृतक जय प्रकाश यूपी के जोनपुर के रहने वाले थे और एफसीआई, मोगा में एजी के पद पर तैनात थे। मृतक अपने पीछे दो पुत्रियां व एक पुत्र छोड़ गया है।
जानकारी के मुताबिक जय प्रकाश अपनी बाइक पर निहाल सिंह वाला से मोगा लौट रहा था। इसी दौरान बुट्टर के पास उनके साथ ये हादसा हो गया. घटना के तुरंत बाद टक्कर मारने वाली कार का चालक खुद मोटरसाइकिल सवार को लेकर मोगा के सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने मोटरसाइकिल चालक को मृत घोषित कर दिया है. पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मोगा सरकारी अस्पताल की डॉ. हरिंदर कौर ने बताया कि मोटरसाइकिल और कार की टक्कर में घायल हुए जय प्रकाश को यहां लाया गया था लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी और अब उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा. जय प्रकाश ने यहां एफ.सी.आई. में तैनात किया गया था उनकी मृत्यु के बाद मोगा की पूरी एफ.आई. विभाग में शोक की लहर है.