3 जुलाई मोहाली : स्वराज नगर में चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दरअसल, पूरा परिवार कहीं बाहर गया हुआ था। इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़ दिया और घटना को अंजाम दिया। इस दौरान चोर घर से 16 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी, हीरे के गहने और कुछ नकदी लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।
चोरी के इस मामले को सुलझाने के बाद सन्नी एन्क्लेव चौकी प्रभारी चरणजीत सिंह ने बताया कि विजय कुमार ने शिकायत दी कि उनका पूरा परिवार मुक्तसर साहिब माथा टेकने गया था। जब वह लोग घर पर आए तो घर के ताले टूटे हुए थे और पूरा सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि चोर घर से 16 तोले सोना, 500 ग्राम चांदी व हीरे के गहने लेकर फरार हो चुके हैं।