• Mon. Dec 23rd, 2024

विदेश मंत्री से मिले संत सीचेवाल, विभिन्न देशों में फंसे पंजाबी युवाओं का उठाया मुद्दा

2 जुलाई पंजाब: विदेश में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात की। संसद के चल रहे सत्र के दौरान संत सीचेवाल ने विदेश मंत्री जय शंकर को विभिन्न देशों में फंसे पंजाबियों के बारे में एक पत्र सौंपा। संत सीचेवाल ने कहा कि विदेश मंत्री ने उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों को ध्यान से सुना और विदेश मंत्रालय ने आश्वासन दिया कि भारतीयों को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं और उचित कार्रवाई की जा रही है.

संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि ट्रैवल एजेंटों के कहने पर कई युवा विदेशों में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री को जो पत्र दिया है, उसमें आर्मेनिया की जेल में 12 भारतीय फंसे हुए हैं, जिनमें अधिकतर पंजाबी हैं। इसी तरह उन्होंने उन युवाओं के बारे में भी बताया जिन्हें जबरन रूसी सेना में भर्ती किया गया था.

इनमें से दो युवाओं के माता-पिता ने संत सींचेवाल से संपर्क किया। विदेश मंत्री के समक्ष लंबे समय से जेल में बंद जर्मनजीत सिंह नामक युवक का मामला भी उठाया गया. दुबई की जेल में फंसे 17 पंजाबी लड़कों का मामला भी बेहद गंभीर है. पिछले डेढ़ साल से इन युवकों के माता-पिता अपने बच्चों को जेल से छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

इन अभिभावकों का दावा है कि वहां विवाद के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. ऐसे में इन युवकों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *