28 जून पंजाब : उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में बारिश के बाद गर्मी से काफी राहत मिली है। वहीं, प्री-मानसून की पहली बारिश से पंजाब -हरियाणा समेत पड़ोसी राज्यों में मौसम सुहावना हो गया है, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है।
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक आने वाले दिनों में राहत का सिलसिला जारी रहेगा क्योंकि अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में भी बारिश के आसार बने रहेंगे। हरियाणा और पंजाब में अगले 1-2 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर भारत के कई शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके मुताबिक तापमान में और गिरावट की संभावना है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न शहरों में हुई बारिश के बाद पर्यटकों ने मौसम का लुत्फ उठाया. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। बारिश के कारण घरों में फंसे लोग बाहर निकलने लगे हैं, जिससे बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं।