28 जून पंजाब: पंजाब का लाडोवाल टोल प्लाजा पिछले कुछ दिनों से बंद है. इन टोल टैक्सों से गुजरने के लिए पंजाबियों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है। बता दें कि पंजाब में नेशनल हाईवे अथॉरिटी और राज्य के 42 से ज्यादा टोल प्लाजा हैं, लेकिन अब लाडोवाल टोल प्लाजा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
सोशल मीडिया पर यह पर्चा तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किसान संगठनों ने लाडोवाल टोल प्लाजा को लेकर बड़ा ऐलान किया है. किसान लाडोवाल टोल प्लाजा पर स्थाई ताला लगाने की तैयारी में हैं.
किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि अगर 30 जून तक उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे लाडोवाल टोल प्लाजा को स्थाई तौर पर बंद कर देंगे. उन्होंने 30 जून को सुबह 11 बजे फोन किया है. किसान संगठनों का कहना है कि या तो टोल प्लाजा को बंद किया जाए या फिर इसकी कीमतें कम की जाएं.
गौरतलब है कि लाडोवाल टोल प्लाजा लुधियाना का सबसे महंगा टोल प्लाजा है, जहां एक तरफ का शुल्क 220 रुपये है और यदि आपके पास फास्टैग नहीं है, तो 400 से अधिक शुल्क लिया जाता है कार्रवाई।
