26 जून पंजाब:हिमाचल प्रदेश आने वाले पंजाबी पर्यटक चर्चा में हैं. कई पर्यटकों की स्थानीय लोगों से झड़प भी हो चुकी है. अब ताजा मामला मणिकरण साहिब से सामने आया है। यहां एक युवक की ड्राइवर से बहस हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि पंजाबी युवक ने पिस्तौल निकाल ली। मिली जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पंजाब के एक पर्यटक की बस ड्राइवर से बहस हो गई. सूत्रों के मुताबिक, बस ड्राइवर पंजाबी पर्यटकों की गाड़ी को रास्ता नहीं दे रहा था। इसके बाद मामला बढ़ गया और पंजाबी युवक ने पिस्तौल निकाल ली. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बीच हंगामे के कारण यातायात अवरुद्ध हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पुलिस चौकी मणिकर्ण के अंतर्गत गलू पाल के पास एक निजी बस कुल्लू से मणिकर्ण आ रही थी। उसी समय एक इनोवा कार कुल्लू की ओर आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस चालक ने गाड़ी को थोड़ा पीछे हटने को कहा. इस पर इनोवा चालक जतिंदर सिंह पुत्र खुशपाल सिंह और बस चालक के बीच विवाद शुरू हो गया। सूत्रों के मुताबिक, मामला बढ़ता देख जितिंदर ने तुरंत अपनी पिस्तौल निकाल ली और बस के ड्राइवर और कंडक्टर को परेशान करना शुरू कर दिया. इस मामले में पुलिस ने सदर कुल्लू थाना में इनोवा गाड़ी के चालक जतिंदर के खिलाफ भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और धारा 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। कुल्लू एसपी डाॅ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.