25 जून होशियारपुर : होशियारपुर से सांसद रहे कमल चौधरी का आज सुबह निधन हो गया। आज सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। कमल चौधरी की मौत की खबर से इलाके में शोक की लहर है।
जानकारी के मुताबिक, कमल चौधरी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई। कमल चौधरी होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से 4 बार सांसद रह चुके है।